India Vs Sri Lanka ODI : Ashwin, Ravinder Jadeja to be rested for ODI| वनइंडिया हिंदी

2017-08-11 0

Team India, on the Sri Lankan tour, has to play five ODIs and only T-20 matches after the Test series. The last match of the three-match series between India and Sri Lanka in Pallikal is to be played on August 12. Team India to be selected for the ODI and T-20 series on August 13. According to sources, Ravindra Jadeja and R Ashwin may be rested for ODI.

श्रीलंकाई दौरे पर गई टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे और इकलौता टी-20 मैच भी खेलना है। पल्लिकल में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से खेला जाना है। 13 अगस्त को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चयन होना है। सूत्रों की माने तो रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को भारतीय चयनकर्ता आराम दे सकते हैं।